पिथौरागढ़। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आगामी 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान आयोजित होगा। जिसके दृष्टिगत जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान द्वारा जनपद के अन्त्योदय परिवारों एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत चिहिन्त परिवारों को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का वितरण किया गया।

झण्डा वितरण कार्यक्रम विकास भवन सभागार में आयोजित हुआ। जिलाधिकारी द्वारा लगभग 100 परिवारों को राष्ट्रीय ध्वज का वितरण किया गया।

 हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत जनपद में सभी परिवारों को राष्ट्रीय ध्वज अपने घरों में लगाना है। जिसके दृष्टिगत जिलाधिकारी द्वारा जनपद के निर्धन परिवारों को सीएसआर मद के अंतर्गत राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का निःशुल्क वितरण किया जा रहा है।

 झंडा वितरण कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी द्वारा अंत्योदय परिवारों की समस्याओं को भी सुना गया । इस दौरान 1 व्यक्ति द्वारा आधार कार्ड नहीं बनने, 2 महिलाओं द्वारा विधवा पेंशन नहीं लगने, 1 व्यक्ति द्वारा दिव्यांग पेंशन नहीं लगने, 5 लोगों द्वारा आवास नहीं होने, 3 लोगों द्वारा शौचालय नहीं होने तथा 9 लोगों द्वारा पेयजल कनेक्शन नहीं होने की समस्या से अवगत कराया गया। जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को समस्या निराकरण के निर्देश दिए! इस दौरान उपस्थित लोगों की स्वास्थ्य जांच भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई तथा दवा का निःशुल्क वितरण किया गया।इस अवसर पर पीडी डीआरडीए आशीष पुनेठा, जिला समाज कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार, मुख्य कृषि अधिकारी रितु टम्टा, ईओ नगर पालिका परिषद पिथौरागढ़ दीपक गोस्वामी आदि उपस्थित थे।