पिथौरागढ़। शुक्रवार को धारचूला के एलधारा में हुए भू-स्खलन से 6 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं। प्रशासन की सतर्कता से हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन धारचूला नगर से ठीक ऊपर जिस तरह से भूस्खलन हुआ है सुबह उस मंजर को देखकर लोग डरे हुए हैं।
मौके पर सेना के जवान, एसडीआरएफ और पुलिस तैनात है। जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान के निर्देश पर भू- स्लखलन प्रभावित क्षेत्र में सड़क पर पड़े मलबे को हटाने, क्षतिग्रस्त परिसम्पत्पति का ब्यौरा एकत्रित करने, राहत कार्य व अन्य सुरक्षात्मक कार्य किए जा रहे हैं।
जिस कारण लगभग 40 परिवारों को टीआरसी, जीआईसी तथा जनजाति छात्रावास में बने आश्रय स्थलों में शिफ्ट किया गया है।
जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने रात में ही तत्काल आपात बैठक बुलाकर सम्बन्धित अधिकारियों को राहत व बचाव, सुरक्षा, मलबा हटाने, पेयजल व विद्युत आदि व्यवस्थाओं को सुचारू रखने के बावत निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, उप जिलाधिकारी धारचूला, जिला पूर्ति अधिकारी पिथौरागढ़, बी0आर0ओ0, अधिशासी अभियन्ता लो०नि०वि० अस्कोट, मुख्य चिकित्साधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत धारचूला, अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड धारचूला, अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान को संबंधित व्यस्थाओं के बावत निर्देश दिये।

You missed