धारचूला (पिथौरागढ़)। अत्यधिक बारिश से धारचूला के सोबला में भेती गाड़ ऊफान पर आ गई। इससे वेली ब्रिज बह गया है। मूसलाधार बारिश के कारण धौली गंगा भी जबरदस्त ऊफान पर आ गई। बारिश से सोबला के निकट स्थित खेत गांव में भूस्खलन भी हुआ है।
शनिवार को हुई भारी बारिश से मल्ला दारमा के ग्राम सोबला के भेती गाड़ में वेली ब्रिज बह गया। इससे आवागमन ठप हो गया है। वेली ब्रिज बहने से तवाघाट सोबला के बीच आवागमन बाधित हो गया है। एसडीएम नंदन कुमार ने नुकसान के आंकलन के लिए राजस्व टीम को मौके पर भेज दिया है।
इधर मुनस्यारी के मल्ला जोहार के बुगडियार में भूस्खलन की चपेट में आने से लोनिवि के दो मजदूर गणेश राम पुत्र नैन राम रातिर गोगिना निवासी और मंगल सिंह ढोकटी पुत्र हयात सिंह घायल हो गए। 26 जुलाई से प्रशासन से हेली से लिफ्ट करने की मांग की जा रही थी। तीन दिन बीतने के बाद भी प्रशासन की ओर से कोई सहायता नहीं मिली। जिसके बाद ठेकेदार नाथ सिंह टोलिया ने उन्हें 29 जुलाई रात 11 बजे मुनस्यारी अस्पताल पहुंचाया।