पिथौरागढ़। पुलिस और पालिका की संयुक्त टीम ने एक वाहन से 40 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त की है।
शनिवार को नगरपालिका को सिंगल यूज प्लॉस्टिक सामग्री की जानकारी मिली। सूचना के बाद पुलिस और पालिका ने आरएफसी गोदाम के पास एक वाहन में चेकिंग के दौरान चार पेटी सिंगल यूज प्लास्टिक की 40 किलो सामग्री बरामद की। पालिका ने वाहन स्वामी का दो हजार रुपये का चालान किया। इस दौरान ईओ पालिका दीपक गोस्वामी, सीओ महेश चंद्र जोशी, पालिका के विकास कुमार आदि शामिल रहे।