रुद्रपुर। रुद्रपुर के पत्थरचट्टा में जानवर से टकराकर बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हल्दी, पंतनगर निवासी 25 वर्षीय गोविंद भूरारानी रोड में स्थित एक फैक्ट्री में मशीन ऑपरेटर के पद पर तैनात था और छतरपुर में किराए के कमरे रहता था। परिजनों के अनुसार गोविंद शनिवार रात को अपने घर हल्दी से बाइक में छतरपुर की ओर आ रहा था। रात साढ़े नौ बजे सड़क हादसे में उसकी मौत की सूचना मिली। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।