धारचूला। पिथौरागढ़ के धारचूला में भूस्खलन से ध्वस्त मकानों में दबे कीमती सामान को निकालने का काम जारी है। सोमवार को सेना और प्रशासन की टीम ने मलबे को हटाकर लाखों के गहने और समान निकाला।
टनकपुर तवाघाट एनएच के एलधारा में आये बोल्डर और मलबे से मल्ली बाजार में स्थित वर्मा परिवार सहित 6 मकान जमींदोज हो गए थे।
सोमवार देर रात 8 बजे सेना के कुमाऊँ स्कॉउट के कमानधिकारी कर्नल अजयपाल सिंह के नेतृत्व में उनके जवानों की टीम और प्रशासन की टीम ने लगभग दो घण्टे रेस्क्यू कार्य चलाया। मलबे से वर्मा परिवार के 6 से 7 लाख के जेवर और व्यापारी सुशील अग्रवाल के क्षतिग्रस्त गोदाम से 5 से 6 लाख का सामान निकालने में सफलता मिली। मौके में मौजूद उपजिलाधिकारी नन्दन कुमार ने बताया बाकी रेस्क्यू कार्य कल किया जाएगा। भूपेंद्र थापा, देवेंद्र, पंकज वर्मा और सुशील अग्रवाल ने रात में रेस्क्यू कार्य चलाकर पीड़ितों को राहत देने के लिए सेना और प्रशासन का आभार प्रकट किया है।