पिथौरागढ़। मांगें पूरी नहीं होने से नाराज जिले के सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने मांगों को पूरा नहीं किए जाने तक राशन वितरण नहीं करने की चेतावनी दी है।
सोमवार को सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने अपनी दुकानें बंद रखी। पिथौरागढ़ में सोरघाटी सस्ता गल्ला विक्रेता कल्याण समिति ने जिलाध्यक्ष मनोज पांडेय के नेतृत्व में पूर्ति विभाग के कार्यालय में धरना दिया। इस अवसर पर उन्होंने सभा कर कहा कि मानदेय, तौलकर राशन देने सहित अन्य मांगों को जब तक पूरा नहीं किया जाता है आंदोलन जारी रहेगा। समिति के पदाधिकारियों ने पूर्ति अधिकारी से मुलाकात की और कहा कि यदि 14 अगस्त तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो 15 अगस्त को सभी सस्ता गल्ला विक्रेता सामूहिक रूप से इस्तीफा दे देंगे। इस अवसर पर कैलाश जोशी, ललित महर, कमल टम्टा, माया कल्पासी, प्रदीप रावल, कैलाश पुनेड़ा, रवींद्र सिंह, हरिप्रिया पांडेय, हेमंत टोलिया, महिमन भट्ट, ललित मोहन आदि उपस्थित थे।