पिथौरागढ़। समिति का भवन बनाने के लिए भूमि उपलब्ध कराने की मांग को लेकर पंचाचूली दारमा विकास समिति के सदस्य सोमवार को पिथौरागढ़ पहुंचे।
पंचाचूली दारमा विकास समिति के संरक्षक विजय फिरमाल के नेतृत्व में ग्रामीणों ने कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। इस अवसर पर प्रदर्शनकारियों ने समिति को निगालपानी या छारछुम में वर्ग पांच से भूमि उपलब्ध कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि मल्ला दारमा सेल से लेकर सीपू तक 14 ग्राम और 12 ग्राम पंचायतों में समिति का गठन किया है। क्षेत्र में समिति जनजागरूकता अभियान चलाने के साथ ही दारमा की लुप्त होती सांस्कृतिक धरोहर को बचाने के लिए कार्य कर रही है। भूमि के अभाव में समिति का भवन नहीं बन पा रहा है। अध्यक्ष देवेंद्र फिरमाल ने कहा कि पूर्व में कई बार पत्र दिया गया है, लेकिन अभी तक कार्यवाही नहीं हुई। प्रदर्शन में विजय फिरमाल, संजू दताल, प्रवीण सोनाल, आकाश बोनाल, देवाशीष, विंद्रा देवी, सुनीता, आशा सोनाल, पूर्णिमा, रोहित आदि शामिल रहे।