धारचूला (पिथौरागढ़)। 30 जुलाई को भैति गाड़ में बादल फटने से तवाघाट सोबला मोटर मार्ग में ध्वस्त वैली ब्रिज के स्थान पर बीआरओ ने अस्थाई रूप से व्यवस्था कर यातायात सुचारु कर दिया है। पुल बहने से दारमा घाटी के एक दर्जन से अधिक गांवों की आवाजाही बंद हो गई थी। मंगलवार को एसडीएम नंदन कुमार ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया।
उपजिलाधिकारी नंदन कुमार ने मंगलवार को स्थलीय निरीक्षण करने बीआरओ, पीडब्लूडी तथा सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ हेलिकाप्टर से न्यू सोबला के हैलीपेड में उतरे उनके द्वारा संबंधित अधिकारियों को शीघ्र राहत कार्य तेज करते हुए वैली ब्रिज का निर्माण भी करने के निर्देश दिए गए। उपजिलाधिकारी ने बताया कि बीआरओ द्वारा भैति गाड़ में वाहनों का संचालन आज से शुरू कर दिया गया है। संभावित खतरे की जद में आए 4 परिवारों को भी सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि धारचूला क्षेत्र में भी टनकपुर तवाघाट राष्ट्रीय राजमार्ग के एलधारा को खोलने के लिए तेजी से कार्य किया जा रहा है। शीघ्र यातायात को सुचारू किया जाएगा। बीआरओ के अधिकारियों के अनुसार भैति गाड़ में लगभग 20से 25 दिनों मे वैली ब्रिज का कार्य पूरा हो जाएगा। ग्राम प्रधान न्यू सोबला अंजू रोकाया ने प्रशासन ने त्वरित भैति गाड़ में यातायात शुरू कर लोगों को सुविधा देने पर आभार प्रकट किया। उपजिलाधिकारी के भैति निरीक्षण के दौरान बीआरओ के एई अंकित अग्रवाल,राजस्व उपनिरीक्षक उदय भंडारी, सिंचाई,पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी और स्थानीय लोग मौजूद रहे।