धारचूला। एलधारा से धारचूला के मल्ली बाजार में हुए भूस्खलन के बाद मल्ली बाजार की 60 से अधिक दुकानें बंद पड़ी हैं। बाजार में सुनासनी छाई है। सुरक्षा के लिए कुमाऊं स्काट के जवान यहां तैनात हैं। व्यापारी घरों में बैठे हुए हैं। इसके चलते उनके सामने रोजी रोटी का संकट भी पैदा हो गया है। अभी भी तेज बारिश में स्लाइडिंग की आशंका को देखते हुए दुकानों के जल्दी खुलने की उम्मीद नहीं है। धारचूला व्यापार संघ अध्यक्ष भूपेंद्र थापा ने शासन प्रशासन से प्रभावित व्यापारियों को मुआवजा देने की मांग की है।
उधर एलधार में बंद सड़क को खोलने का काम जारी है। बीआरओ को उम्मीद है कि दो दिनों में चीन सीमा को जोड़ने वाली सड़क में यातायात सुचारू हो जाएगा। एसडीएम नंदन कुमार लगातार निरीक्षण कर रहे हैं।