धारचूला(पिथौरागढ़)। आजादी के 75 वें वर्ष के उपलक्ष्य पर सेना की 832 लाइट रेजिमेंट ने राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय देवल और आँगन बाड़ी में बैग वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि लाइट रेजीमेंट के कमानधिकारी राहुल राज की धर्मपत्नी कृपा राहुल राज और विशिष्ट अतिथि डॉ नेहा सिंह ने किया।

इस दौरान स्कूली बच्चों ने मुख्य अतिथि के लिए स्वागत गीत और देश भक्ति की गीतों पर शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।मुख्य अतिथि और अन्य अतिथियों द्वारा 74 निर्धन बच्चों को स्कूली बैग का वितरण किया। बैग पाकर सभी बच्चों के चेहरे खिल उठे। साथ ही बच्चों ने सेना का आभार प्रकट किया। मुख्य अतिथि ने आगे भी इसी तरह मदद का भरोसा दिया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य पुष्पा गुरुंग ने सेना 832 लाइट रेजिमेंट द्वारा बच्चों को स्कूली बच्चों को बैग वितरण करने पर आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस प्रकार से निर्धन बच्चों को काफी आर्थिक राहत मिलेगी। इस दौरान शिक्षक सुरेश कुमार, रेणुका फिरमाल, दीपा बिष्ट, शर्मिला कौशल, नीमा बिष्ट, सेना के सूबेदार मेजर साबिद अली, नायब सूबेदार एमके शर्मा सहित कई जवान मौजूद रहे।