नेपाल के बजांग जिले में एक विवाहिता और उसके दो बच्चों के शव फंदे से लटके मिले। बताया जा रहा है कि विवाहिता का पति पिथौरागढ़ में मजदूरी करता है और घटना के दिन ही नेपाल अपने घर पहुंचा था।
मिली जानकारी के अनुसार बुंगल नगरपालिका-1 के राउगांऊ में 22 वर्षीय गीता, 5 साल की बेटी भूमिका और 3 साल के बेटे भूपेंद्र के शव घर के समीप संदिग्ध हालात में पेड़ से झूलते मिले। बजांग प्रहरी के जवानों ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतका का पति पुष्कर पिथौरागढ़ में मजदूरी करता है। वह मंगलवार की रात अपने घर बजांग नेपाल लौटा था। बजांग प्रहरी कार्यालय के डीएसपी ज्ञानेंद्र बहादुर के अनुसार महिला और दो बच्चों की मौत के मामले की जांच की जा रही है।