धारचूला(पिथौरागढ़)। गर्ब्याल खेड़ा निवासी 23वर्षीय युवक ने जहरीला पदार्थ खा दिया। युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हेलीकाप्टर से हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर किया गया।
गुरुवार की शाम युवक के जहरीला पदार्थ खाने की सूचना मिलने पर सामाजिक कार्यकर्ता महीराज गर्ब्याल और अन्य लोगो ने युवक को अस्पताल पहुँचाया। जहाँ पर डा अमीर आलम और डा शहजाद ने युवक का उपचार किया। युवक की गम्भीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों की टीम ने रेफर की सलाह दी।
युवक की गम्भीर हालत को देखते हुए महीराज गर्ब्याल, कुंदन भंडारी ने विधायक हरीश धामी और उपजिलाधिकारी से हेलीकॉप्टर की मांग की।
जनप्रतिनिधियों के निवेदन पर उपजिलाधिकारी नन्दन कुमार के निर्देश पर हेलीकॉप्टर द्वारा युवक को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में पहुँचाया। जहाँ पर युवक का उपचार हो रहा है।
हेलीकॉप्टर संचालन कर रहे प्रधान सहायक महेश चन्द जोशी और अर्जुन गर्ब्याल ने बताया कि गुरुवार को मेडिकल स्टाफ और सेना के 832 लाइट रेजीमेंट के जवानों के सहयोग से भैति खेला, गुंजी, गर्ब्याल आदि गांवों से 6 बीमार लोगो को हेलीकॉप्टर द्वारा अस्पताल लाया गया। बीमार व्यक्तियों के परिजनों ने प्रशासन द्वारा हेलीकॉप्टर सुविधा देने पर आभार प्रकट किया है।