पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ के मानस कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट का पहला स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। संस्थान में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं ने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

स्थापना दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि डॉ.अशोक कुमार पंत ने दीप प्रज्वलित कर किया। संस्थान के निदेशक देवाशीष पंत ने कार्यक्रम में पहुंचे लोगों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि संस्थान का उद्देश्य बच्चों को रोजगार परक शिक्षा प्रदान करना और उनके व्यक्तित्व विकास करना है। इससे पलायन रुक सके। कहा कि सफलता प्राप्ति के लिए परिश्रम के साथ-साथ आत्मविश्वास भी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि संस्थान का उद्देश्य पर्वतीय क्षेत्र के बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करना है। मैनेजर एचआर योगेश भट्ट ने कॉलेज को वार्षिक आख्या का प्रस्तुत की। विशिष्ट अतिथि और संस्थान के एडवाइजरी बोर्ड के सदस्य ललित पंत ने कहा कि संस्थान ने युवाओं को रोजगार के अवसर देने के लिए महत्त्वपूर्ण पहल की है। बोर्ड ऑफ डायरेक्टर मीनू भट्ट ने कॉलेज फैकल्टी और विद्यार्थियों की प्रशंसा की। इस अवसर पर संस्थान के डायरेक्टर देवाशीष पंत को दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में एयूपाइनियर डायरेक्टर के रूप में वर्ष 2022 का एजुकेशन एक्सिलेंस अवार्ड मिलने पर कॉलेज प्रबंधन और मानस परिवार ने सम्मानित किया। इस मौके पर संस्थान के एचओडी अंशुल पंत, जीएस बोहरा, सुनीता रावत, सुमन बिष्ट सहित कई लोग मौजूद रहे।