पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ नगर में पालिका की दुकानों में अवैध निर्माण के खिलाफ चल रहे सभासदों के आंदोलन को देखते हुए नगरपालिका अध्यक्ष ने जांच कमेटी गठित कर दी है।
नगरपालिका अध्यक्ष राजेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि पिथौरागढ़ नगरपालिका के सात सभासद पालिका की दो दुकानों में अवैध निर्माण का आरोप लगाकर आंदोलन कर रहे हैं। इसको देखते हुए जांच कमेटी में जिलाधिकारी की ओर से नामित अधिशासी अभियंता स्तर के अधिकारी को अध्यक्ष और डीएम की ओर से ही नामित वित्तीय सेवाओं से संबंधित अधिकारी के अलावा ईओ नगरपालिका, अधिवक्ता टीएन पंत, सभासद अनिल महरा, बसंत कुमार, दिनेश कापड़ी, दिनेश सौन, विजेंद्र सिंह महर को जांच कमेटी में सदस्य बनाया गया है। पालिकाध्यक्ष राजेंद्र सिंह रावत ने जांच कमेटी के लिए अध्यक्ष और एक सदस्य नामित करने के लिए जिलाधिकारी को पत्र भेजा है। उन्होंने जांच कमेटी गठित करने के पत्र की प्रति आंदोलनरत सभासदों को भेजकर आंदोलन समाप्त करने की अपील की है। पालिकाध्यक्ष ने कहा है कि जांच कमेटी एक माह में संयुक्त जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। जांच रिपोर्ट के आधार पर ही नियमानुसार आगे की कार्यवाही की जाएगी।