धारचूला। धारचूला के धौलीगंगा पावर स्टेशन में तैनात सीआईएसएफ के डिप्टी कमांडेंट धर्मपाल सिंह पटवाल के नेतृत्व में 45 जवानों ने धारचूला नगर में आजादी की 75 वी वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा रैली निकाली। डिप्टी कमाडेंट धर्मपाल सिंह पटवाल ने आर्मी चौराहा में लगभग 400 लोगों को तिरंगा वितरण किया और लोगों से अपने अपने घर में तिरंगा फहराने की अपील की।
आजादी के 75 वें वर्ष के उपलक्ष्य में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत राजेश्वरी देवी अध्यक्ष नगर पालिका के नेतृत्व में सभी सभासल्क दिया जा रहा है। अध्यक्ष ने सभी लोगों से अपने अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लगाने की अपील की। इस रैली में सभासद प्रेमा गर्ब्याल, प्रेमावती कुटियाल, वेला शर्मा, जानकी देवी, भूरे, राकेश दयाल, दुर्गेश,अभितोष सहित कई लोग शामिल रहे।