धारचूला(पिथौरागढ़) सीमान्त के ग्राम पंचायत गलाती तोक धामीगांव निवासी पूर्व सैनिक नारायण सिंह के पुत्र सुंदर सिंह धामी ने पहले प्रयास में ही सीडीएस की परीक्षा पास कर देश में 120 वी रैंक हासिल की है।उनकी माता नंदा देवी गृहणी है। सुंदर सिंह धामी के मामा व पूर्व सरपंच प्रेम सिंह धामी ने बताया कि बाल्यकाल से ही मेधावी छात्र रहे सुंदर ने प्राथमिक शिक्षा से लेकर हाई स्कूल व इंटर जेबी मेमोरियल मानस एकेडमी पिथौरागढ़ से तथा उच्च शिक्षा दिल्ली के किरोड़ी मल यूनिवर्सिटी से प्राप्त की है। उनकी उपलब्धि से क्षेत्र में खुशी की लहर व्याप्त है । शनिवार को स्थानीय पीडब्ल्यूडी के विश्राम गृह धारचूला में उनके मामा पूर्व सरपंच प्रेम सिंह के साथ स्थानीय लोगों के द्वारा मिष्ठान वितरित कर खुशी जताई गई। विधायक हरीश धामी,ब्लाक प्रमुख धन सिंह धामी तथा नगर पालिका अध्यक्ष राजेश्वरी देवी,बीडीसी मेम्बर नन्दा देवी और ग्राम प्रधान हेमा देवी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने उनकी उपलब्धि पर उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनको शुभकामनाएं दी हैं।