धारचूला(पिथौरागढ़)। व्यास घाटी के चीन सीमा के 10500 फुट की ऊँचाई में बसे ग्राम गुंजी में एसएसबी की 11 वी वाहिनी डीडीहट की सी समवाय (सीमा चौकी) गूंजी के कार्मिको द्वारा सीमांत ग्राम गुंजी में आज़ादी के 75वी अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम रैली का आयोजन किया, एव राष्ट्रीय ध्वज सहिंता के बारे में ग्रामवासियों को जागरूक किया । एसएसबी के संजीव कुमार (सहायक कमांडेंट) व निरीक्षक अनूप कुमार रावत द्वारा ग्राम प्रधान सुरेश सिंह गुंज्याल व सरपँच लक्ष्मी गुंज्याल के नेतृत्व में ग्रामवासियों के साथ मनीला से लेकर गुंजी ग्राम तक भारत माता की जयकारे के साथ रैली निकाली।और एसएसबी द्वारा ग्रामवासियों को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा दिए गए।वही 7वी विहिनी आईटीबीपी के डिप्टी कमाडेंट राजीव के नेतृत्व में ग्रामवासियों के साथ भारत माता के जयकारे के साथ तिरंगा रैली निकाली गयी।इस दौरान रैली में गुंजी,नाबी,रोंकांग और नप्लचु आदि गांव में माइग्रेशन गये लोगो ने भारी उत्साह से तिरंगा रैली में भारत माता के जयकारे के साथ भाग लिया।