नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस पूरे देश भर में हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। 76वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार 9वीं बार लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराया। इस अवसर पर हेलिकॉप्टरों के जरिए आसमान से फूलों की बारिश की गई।
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने देश को आजादी दिलाने वाले सेनानियों से लेकर आजादी के बाद देश को बनाने में योगदान देने वाले महापुरुषों को नमन किया। उन्होंने सभी देशवासियों से विकसित देश बनाने का संकल्प लेने की भी अपील की।