जम्मू। जम्मू कश्मीर के शोपिया में आतंकियों ने नागरिकों को निशाना बनाया। गोलीबारी में कश्मीरी पंडित सुनील कुमार भट्ट की मौत हो गई जबकि पिंटू कुमार घायल हो गया। दोनों सेब बागान में काम करते थे। बताया जा रहा है कि आतंकियों ने पहले नाम पूछा और फिर उन पर फायरिंग कर दी। हमलावरों की धरपकड़ के लिए सुरक्षा बलों ने घेराबंदी कर दी है। कश्मीरी पंडितों को लगातार निशाना बनाने की तमाम संगठनों ने कड़ी निन्दा की है।