पिथौरागढ़। एंटी ह्यूमन ट्रेफिकिंग यूनिट ने ऑपरेशन मुक्ति अभियान के तहत पिथौरागढ़ में एक नाबालिग की शादी रूकवाई। नाबालिग दुल्हन की शादी के लिए मंडप सजा दिया गया था, लेकिन समय रहते एएचटीयू की सतर्कतापुलिस ने नाबालिग को चाइल्ड हेल्प लाइन को सौंप दिया है।पिथौरागढ़ पुलिस को तोली गांव में एक नाबालिग की शादी कराए जाने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक एंटी ह्यूमन ट्रेफिकिंग यूनिट ऑपरेशन मुक्ति प्रभात कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम तत्काल चाइल्ड हेल्प लाइन की टीम के साथ तोली पहुंची। गांव में कमल राम के घर के आंगन में मंडप लगा हुआ था दुल्हा-दुल्हन शादी करने को तैयार थे। कमल राम अपने लड़के मनीष की शादी करा रहे थे जो बालिग था। जबकि लड़की की आधार कार्ड के हिसाब से उम्र केवल 16 वर्ष थी। लड़के के पिता ने बताया कि कुछ दिन पूर्व नाबालिग को माता-पिता की अनुमति से शादी के लिए गणकोट से यहां लाए ‌थे। इसके बाद पुलिस ने शादी रुकवाकर नाबालिग को चाइल्ड हेल्प लाइन को सौंप दिया। पुलिस टीम में कांस्टेबल निर्मल किशोर, दीपक खनका, लक्ष्मण सिंह, चाइल्ड हेल्प लाइन किरन जोशी मौजूद रहे।