पिथौरागढ़। मांगें पूरी नहीं होने से नाराज सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया है। सस्ता गल्ला विक्रेता राशन का भाड़ा बढ़ाने, मानदेय के साथ दुकान का किराया, नेट खर्चा और राशन को गोदाम से तौलकर देने, 20 लाख का बीमा कवर देने की मांग कर रहे हैं। अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चल रहे सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने मांगें पूरी नहीं करने पर 15 अगस्त को सामूहिक इस्तीफे के चेतावनी दी थी।मंगलवार को जिले भर के सस्ता गल्ला विक्रेता जिला पंचायत सभागार में एकत्र हुए। उन्होंने मांगे पूरी नहीं होने पर नाराजगी जताई । इसके बाद सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने जिला पंचायत से कलक्ट्रेट तक सरकार और जिला प्रशासन के खिलाफ आक्रोश रैली निकाली। सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया और सामूहिक रूप से इस्तीफे दिए। इस मौके पर सोरघाटी सस्ता गल्ला विक्रेता संगठन के अध्यक्ष मनोज पांडेय, महासचिव कैलाश चंद्र जोशी, मनोज जोशी, गणेश कन्याल,चंदन देऊपा, लक्ष्मण भंडारी, लक्ष्मण गिरी, सोबन कार्की, होशियार सिंह, विक्रम भंडारी, दीवान सिंह, कैलाश उप्रेती,पूरन बसेड़ा, राजेश जोशी सहित कई सस्ता गल्ला विक्रेता मौजूद रहे।