पिथौरागढ़। पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव पूरे जोश के साथ मना रहा है। उत्तराखण्ड के जनपद पिथौरागढ़ में एशियन स्कूल ने 151मीटर लंबा तिरंगा व 2500 छात्रों के साथ मानव श्रृंखला रैली निकालकर 76 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया।
एशियन एकेडमी के बच्चों की प्रभात फेरी ऐंचोली से चंद शहीद चौक, घंटाघर तथा पंडित दीनदयाल पार्क व पंडित गोविन्द बल्लभ पंत की प्रतिमा तथा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए 6किमी लंबी इस प्रभात फेरी ने पूरे पिथौरागढ़ को देश भक्ति के रंग में रंग दिया। बच्चों के भारत माता की जय व वंदे मातरम के नारों से पूरा शहर गूंज उठा। रैली में एकेडमी के संस्थापक श्री श्री 1008 महंत विरेंद्रानंद भी शामिल रहे।