धारचूला। धौलीगंगा पावर स्टेशन 15 अगस्त 2022 को 76वाँ स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास एवं उत्साहपूर्वक मनाया गया। पावर स्टेशन के तपोवन स्थित प्रशासनिक भवन के प्रांगण में समूह महाप्रबंधक राजीव जैन द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया जिसके उपरांत सीआईएसएफ़ के जवानों ने तिरंगे को सलामी दी। समूह महाप्रबंधक ने परेड का निरीक्षण करने के उपरांत उपस्थित जनसमूह को 76 वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज का दिन हम सभी लोगो के लिए गौरवशाली दिन है। स्वतंत्रता दिवस का पर्व हमारे अंदर आत्मगौरव भरने का कार्य करता है तथा हमें पूर्ण स्वतंत्रता की अनुभूति कराता है। उन्होंने अपने संबोधन में एनएचपीसी लिमिटेड द्वारा अर्जित महत्वपूर्ण उपलब्धियों एवं धौलीगंगा पावर स्टेशन द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि माह जुलाई 2022 में एनएचपीसी ने 3648 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन किया है जो कि अब तक का सर्वाधिक मासिक उत्पादन है, साथ ही धौलीगंगा पावर स्टेशन ने भी वर्तमान वित्तीय वर्ष के दौरान दिनांक 14 अगस्त 2022 तक अपने निर्धारित लक्ष्य से अधिक कुल 654.74 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन कर लिया है तथा कुल 101.28% PAF प्राप्त किया है जो कि निर्धारित लक्ष्य से अधिक है। इसके लिए सभी का धन्यवाद करते हुए समूह महाप्रबंधक ने सभी कार्मिकों को निगम हित में मेहनत एवं लगन से कार्य करने के लिए प्रेरित किया। इसके पश्चात पावर स्टेशन प्रमुख राजीव जैन, समूह महाप्रबंधक ने सीआईएसएफ की धौलीगंगा इकाई के तीन कार्मिकों को उनकी विशिष्ट सेवाओं के लिए गृह मंत्रालय द्वारा प्रदत्त अति उत्कृष्ट एवं उत्कृष्ट सेवा पदकों से सम्मानित किया। निगम मुख्यालय से वेबकास्टिंग के माध्यम से अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के संबोधन का सभी कार्मिकों के लिए प्रसारण किया गया जिसे सभी कार्मिकों ने ध्यानपूर्वक सुना। कार्यक्रम के अंत में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उपस्थित जनसमूह में मिष्ठान्न वितरित किया गया।