पिथौरागढ़। देश का 76 वां स्वतंत्रता दिवस एवं आजादी का अमृत महोत्सव जनपद पिथौरागढ़ में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान द्वारा कलक्ट्रेट परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। पुलिस बल ने जिलाधिकारी का गार्ड ऑफ ऑनर से स्वागत किया । इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान द्वारा जनपदवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी गई। उन्होंने देश को स्वतंत्रता दिलाने के लिए सर्वस्व न्योछावर करने वाले देशभक्तों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और वीर शहीदों को नमन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर पर्व को मनाया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि हमारा देश विभिन्न संस्कृति का देश रहा है उसके बावजूद भी यहॉ अनेकता में एकता है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुराधा पाल,अपर जिलाधिकारी फिंचा राम चौहान, उप जिला अधिकारी सुंदर सिंह तोमर, मुख्य कोषाधिकारी गणमान्य नागरिक, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी आदि मौजूद रहे।

इसके अलावा जिले भर के स्कूलों में बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली। पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय में एशियन एकेडमी के बच्चों ने 75 मीटर लंबे तिरंगे के साथ नगर में तिरंगा रैली निकाली। रैली में विद्यालय के संस्थापक श्री श्री 1008 विरेन्द्रानंद जी महाराज भी उपस्थित रहे। मानस एकेडमी, बीयर शिवा, स्टेफर्ड स्कूल, मंडप, शिशु मंदिर सहित तमाम स्कूलों के बच्चे शामिल थे। बच्चों ने हाथों में खंडे लेकर भारत माता को जय के मारे लगाए। बाद में स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।