पिथौरागढ़। “ऑपरेशन मुक्ति”- भिक्षा नहीं, शिक्षा दें / Support to educate a child अभियान के तहत पुलिस को एक किशोर जनरल स्टोर में बाल श्रम करता मिला। ऑपरेशन मुक्ति टीम ने परिजनों व बालक की काउंसलिंग कर परिजनों के सुपुर्द किया।
पिथौरागढ़ पुलिस को सूचना मिली की धनौड़ा में स्थित भुवन सिंह के जनरल स्टोर में एक नाबालिग काम करता है। पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में 14 अगस्त को प्रभारी निरीक्षक एएचटीयू, प्रभात कुमार के नेतृत्व में गठित ऑपरेशन मुक्ति टीम द्वारा दुकान में जाकर पूछताछ की तो पता चला कि उक्त बालक नेपाल का रहने वाला है जो अपने चाचा के साथ रहता है। बालक के परिजनों को बुलाकर, उनकी काउंसलिंग कर उचित हिदायत देकर बालक को उनके सुपुर्द किया गया। इसके अतिरिक्त पुलिस टीम द्वारा घाट पनार क्षेत्र में होटल ढाबों की चैकिंग करते हुए, स्थानीय लोगों को जागरुकता सम्बन्धी पम्प्लेट वितरित किये तथा बच्चों से बाल श्रम न कराने, स्कूल भेजने के सम्बन्ध में जागरूक किया गया। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। टीम में निरीक्षक प्रभात कुमार- प्रभारी AHTU, कांस्टेबल दीपक खनका, राजेश वर्मा, निर्मल किशोर मौजूद थे।