पिथौरागढ़। जेबी मेमोरियल मानस एकेडमी पिथौरागढ़ के पूर्व छात्र सुंदर धामी का चयन भारतीय सेना में सीडीएस के लिए हुआ है। सुंदर धामी ने प्राथमिक से सीनियर सेकेंडरी तक की शिक्षा मानस एकेडमी से प्राप्त की है।
सुंदर धामी की इस उपलब्धि पर विद्यालय के चेयरमैन डॉ.अशोक कुमार पंत, मैनेजर कंचनलता पंत आदि ने खुशी व्यक्त की है। उन्होंने कहा है कि पिथौरागढ़ आगमन पर विद्यालय में उन्हें सम्मानित किया जाएगा। विद्यालय की अकादमिक निदेशक मीनू भट्ट, वित्त निदेशक देवाशीष पंत, प्रधानाचार्य सुनीता रावत, बेला भट्ट, प्रशासनिक गजेंद्र बोहरा, लक्ष्मी चौहान, प्रकाश चंद, पीटीए अध्यक्ष केसी कसनियाल, योगेश भट्ट, सीएस पवार, बीएस सामंत, भूपेंद्र नगरकोटी आदि ने खुशी व्यक्त की है।