काशीपुर। महिला ने अपने दो बच्चों के साथ खुद भी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया लिया। महिला व उसके दो साल के पुत्र की उपचार के दौरान मौत हो गई। जबकि चार साल की पुत्री को अस्पताल में इलाज के बाद छुट्टी देकर घर भेज दिया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार सूर्या पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम गंगापुर में कुसुमलता (30) पत्नी राजा के साथ अपने तीन बच्चों दीपिका (4 साल), लव (2साल) व एक माह के पुत्र जतिन के साथ पिछले डेढ़ साल से यहां रह रही थी। बताया जा रहा है कि कुसुमलता ने अपनी पुत्री दीपिका व लव को जहर खिलाकर खुद भी खा लिया। जिसके बाद परिजनों ने उन दोनों को घायल अवस्था में मुरादाबाद रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां कुछ देर बाद ही डॉक्टरों ने कुसुमलता को मृत घोषित कर दिया। वहीं बुधवार की सुबह लव की भी ईलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।