धारचूला(पिथोरागढ़)11 अगस्त को अज्ञात कारणों से कमरे के भीतर बेहोश हुए 23 वर्षीय नीरज सिंह भण्डारी को राज्य सरकार की हेली सेवा तथा सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी के उपचार ने नया जीवन मिल गया है। उसके परिजनों ने आज एक सप्ताह बाद नीरज सिंह भंडारी को होश आने और खतरे से बाहर होने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, क्षेत्रीय विधायक हरीश धामी सहित सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।बता दे 11 अगस्त को धारचूला के बुंगबुंग निवासी नीरज सिंह भण्डारी धारचूला नगर में अपने कमरे के भीतर मूर्छित हो गया था। लोगो ने कमरे का दरवाजा तोड़कर नीरज को बाहर निकाल कर। और कॉंग्रेस के जिला उपाध्यक्ष महीराज सिंह गर्ब्याल और ब्लॉक महासचिव रामू रोकाया ने सीएससी अस्पताल धारचूला में प्राथमिक उपचार किया कराया।डाक्टरों ने नीरज सिंह की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।क्षेत्रीय विधायक हरीश धामी के प्रयासों से राज्य सरकार द्वारा धारचूला विधानसभा को दिए गए हैली सेवा के लिए कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष महिराज सिंह गर्ब्यांल और ब्लॉक महासचिव रामू रोकाया ने विधायक हरीश धामी को फोन किया।उसके आधा घंटे में हैली सेवा उपलब्ध हो गई और मुर्छित होने के डेढ़ घंटे की समय सीमा में हेलीकॉप्टर द्वारा भीतर नीरज सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी पहुंच गया।समय से उचित स्थान में इलाज के लिए पहुंचने के कारण ही नीरज ने जिंदगी की जंग को जीत लिया। नीरज ने आज सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में अपने बैड पर जहां उसने जिंदगी तथा मौत के बीच संघर्ष किया। उसी बैड से अपनी माता, भाई तथा सगे संबंधियों से बात की।नीरज के चाचा पूर्व ग्राम प्रधान कुंदन सिंह भण्डारी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, क्षेत्रीय विधायक हरीश धामी, जिला अधिकारी डां आशीष चौहान, नैनीताल के जिला अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्यांल, धारचूला के उप जिलाधिकारी नंदन कुमार,कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष महिराज सिंह गर्ब्यांल सहित धारचूला तथा हल्द्वानी की मेडिकल टीम व मीडियाकर्मी आदि लोगो का सहयोग के लिए आभार प्रकट किया।