धारचूला(पिथोरागढ़)ग्राम पंचायत पांगला को संचार सेवा को जोड़ने को लेकर आज दूसरे दिन भी तहसील कार्यालय में धरना दिया।पूर्व प्रधान देवकी बिष्ट और सामाजिक कार्यकर्ता जनक बिष्ट ने बताया कि ग्राम पांगला लगभग 350 परिवार रहते है। और तवाघाट लिपुलेख कैलाश मानसरोवर यात्रा सड़क से जुड़ा हुआ है। और पांगला में कई प्राथमिक स्कूल और इंटर कॉलेज,और पुलिस चौकी,और एसएसबी चौकी है।और ओम पर्वत,आदि कैलाश यात्रा के पर्यटक भी पांगला से होकर जाती है।ग्रामीणों के साथ साथ शिक्षकों, सुरक्षा बल के जवान और पर्यटकों को संचार सेवा नही होने से मज़बूरन लोगो को नेपाली संचार का सहारा लेना पड़ता है। जिससे प्रति माह लाखो रुपये का राजस्व का नुकसान भी सरकार को होती है।सामाजिक कार्यकर्ता जनक बिष्ट ने शासन प्रशासन से शीघ्र संचार सेवा शुरू करने की माँग की।दूसरे दिन ये लोग बैठे देवकी देवी, प्रकाश सिंह,जनक सिंह,वीर सिंह,लाल सिंह,विनोद सिंह,दिनेश, गगन,अरविंद, संग्राम सिंह,नीरज,कल्याण सिंह, आदि लोग।