पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ शहर के लिंठ्यूड़ा तिराहे में स्थित एक मेडिकल स्टोर और पैथोलॉजी लैब में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग लगने से लाखों रुपये की दवाइयों और उपकरण जलकर राख हो गए।
शुक्रवार की रात करीब 8.45 बजे जिला अस्पताल के समीप स्थित भगवती पैथोलॉजी लैब और लुंठी मेडिकल स्टोर में आग लग गई। मेडिकल स्टोर और लैब से धुंआ उठते देख अफरातफरी मच गई। वहां मौजूद कांग्रेस नेता हिमांशु ओझा ने आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया। इस दौरान दुकानों से उठ रही भीषण आग की लपटों के कारण आसपास की दुकानों के भी आग की चपेट में आने का खतरा पैदा हो गया। फायर ब्रिगेड के काफी प्रयासों के बाद आग पर काबू पाया। इसके बावजूद मेडिकल स्टोर में लाखों मूल्य की दवाइयों के साथ ही पैथोलॉजी लैब में रखे उपकरण और मशीनें जल गईं। मेडिकल स्टोर और लैब में आग के कारण भारी नुकसान हुआ है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। देर रात तक फायर सर्विस और पुलिस मौके पर मौजूद थी।