पिथौरागढ़ | केन्द्रीय विद्यालय पिथौरागढ़ में अलंकरण समारोह के अवसर पर छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए विद्यालय की प्राचार्या कमला निखुर्पा ने कहा कि जीवन में सफलता प्राप्त करने का एक रहस्य कर्तव्य निर्वहन भी है। भावी सामाजिक जीवन की सफलता में विद्यार्थी जीवन में पड़ चुकी आदतें बहुत महत्व रखती हैं। छात्र जीवन से ही विद्यार्थियों को अपने कर्तव्य का बोध होना आवश्यक है और इसके निर्वहन की जिम्मेदारी का भी।
इससे पूर्व मुख्य अतिथि एवं विद्यालय की प्राचार्या ने विद्यालय के बालक एवं बालिका कैप्टेन को बैज लगाकर उनका अलंकरण किया। विद्यालय के कक्षा बारहवीं व के छात्र सुजल कलौनी को विद्यालय कैप्टेन तथा कक्षा बारहवीं अ की छात्रा नुपुर भट्ट को विद्यालय कैप्टेन ( छात्रा) चयनित किया गया। कक्षा ग्यारहवीं व के छात्र कार्तिक पन्त को वाईस कैप्टेन छात्र तथा ग्यारहवीं की छात्रा यामिनी विष्ट को वाईस कैप्टेन छात्रा, बारहवी स के छात्र उदय को स्पोर्ट्स कैप्टेन, बारहवीं स की छात्रा रिया को स्पोर्ट्स कैप्टेन छात्रा चुना गया । इसी तरह हाउस कैप्टेन, हाउस वायस कैप्टेन, सी सी ए कैप्टेन, हाउस प्रीफेक्ट तथा पब्लिकेशन कैप्टेन का मनोनयन भी किया गया। ये सभी विद्यार्थी वर्षभर होने वाले पाठ्येत्तर क्रियाकलापों, खेल गतिविधियों के साथ ही अनुशासन को बनाये रखने में अपना-अपना सहयोग करेंगे। सभी विद्यार्थियों ने अपने अपने दायित्वों को समझकर उन्हें पूर्ण करने की शपथ ली। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक एस. के. कोठियाल, शैलेश गुप्ता, मनोज खाती, डॉ. नीरज बनकोटी. सुशील चन्द्र, एम् पी एन सिंह, जगदीश पाण्डेय, अनिल बिष्ट, बी एम एस रावत, सी एस पाण्डेय, प्रबोध शुक्ल, तारा मर्तोलिया, देवेन्द्र कुमार, पल्लवी राठी, उत्तम सिंह, चरण सिंह, पूजा बालियान, भावना जोशी, मनोज अजय कुमार, अभिषेक, अमरीश नितिन नोगिया, नुपुर, शैली, उषा पन्त, शशिकला, पंकज आर्या, प्रतीक गरिमा जोशी, सुमन जोशी, एस डी पन्त, चामू राम, नीरज सामंत, विजय जोशी, पल्लवी कापड़ी के. एन. जोशी सहित सभी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जीवन कुमार और अर्चना यादव ने किया ।