पिथौरागढ़। जे.बी. मैमोरियल मानस एकेडमी के पूर्व छात्र सुन्दर धामी का चयन सी.डी.एस. में होने पर उन्हें मानस एकेडमी में विद्यालय की निदेशक मीनू भट्ट, प्रधानाचार्या सुनीता रावत ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सुन्दर धामी ने कहा कि मैने नर्सरी से 12वीं तक की शिक्षा मानस एकेडमी में पायी है। मेरा इस विद्यालय का अनुभव शानदार रहा है। विद्यालय में अनेक पाठ्य सहगामी व्यक्तित्व विकास से सम्बंधी गतिविधियों के आयोजन होने से मुझे बहुत लाभ मिला साथ ही उन्होंने विद्यालय मैनेजमेंट एवं शिक्षकों की प्रशंसा की।
उन्होंने छात्रों को सफलता के टिप्स देते हुए कहा कि सफलता प्राप्त करने के लिए लक्ष्य निर्धारण आवश्यक है। इसके लिए कठिन परिश्रम भी जरूरी है। कहा कि सफलता केलिए आत्मविश्वास का होना आवश्यक है। हम पुस्तकें, गूगल, इण्टरनेट का सही प्रयोग कर सकते हैं। मित्रों एवं अध्यापकों से विचारों को साझा करना भी लाभकारी होता है। इस अवसर पर प्रकाश चन्द, एस.एस. बोहरा, हैड मिस्ट्रेस लक्ष्मी बोहरा चौहान व छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे।