मथुरा। कृष्ण जन्माष्टमी पर मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में मंगला आरती के दौरान भगदड़ मचने से दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई। इनमे एक पुरुष और एक महिला श्रद्धालु शामिल हैं। बताया जा रहा है कि जन्माष्टमी पर बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ गई थी। शनिवार की सुबह मंगला आरती के दौरान अचानक भगदड़ मच गई। इस दौरान दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि कई श्रद्धालुओं के घायल होने की बात कही जा रही है। जिनका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था की पुख्ता व्यवस्था की गई थी लेकिन अधिक भीड़ जुटने के कारण यह हादसा हो गया लेकिन इसके तुरंत बाद सुरक्षा में तैनात पुलिस जवानों ने स्थिति को नियंत्रण में ले लिया।

