नई दिल्ली। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई की छापेमारी करीब 14 घंटे चली।
केंद्रीय जांच ब्यूरो ने आम आदमी पार्टी सरकार की हाल ही में वापस ली गई आबकारी नीति में कथित घोटाले को लेकर छापेमारी की थी। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आवास के अलावा विभिन्न राज्यों में करीब 31 स्थानों पर भी तलाशी ली गई है।
सीबीआई ने इस कार्रवाई को लेकर कहा कि दिल्ली, गुरुग्राम, चंडीगढ़, मुंबई, हैदराबाद, लखनऊ, बेंगलुरु सहित 31 स्थानों पर आज तलाशी ली। इतना ही नहीं सीबीआई ने उनकी गाड़ी की भी तलाशी ली। इस दौरान तमाम दस्तावेज, लेख और डिजिटल रिकॉर्ड बरामद हुए हैं। सीबीआई ने मामले के संबंध में मनीष सिसोदिया समेत कई लोगों पर एफआईआर दर्ज की है। इस मामले में आबकारी अधिकारियों, शराब कंपनी के अधिकारियों, डीलरों के साथ-साथ अज्ञात लोक सेवकों और निजी व्यक्तियों पर भी केस दर्ज किया गया है। मनीष सिसोदिया का कहना है कि उन्होंने कोई भ्रष्टाचार नहीं किया है। उन्होंने कहा है कि उन्होंने कोई गलत काम नहीं किया है जांच में पूरा सहयोग किया और आगे भी सहयोग करेंगे। डिप्टी सीएम सिसोदिया ने कहा कि हम कट्टर ईमानदार हैं। हम अच्छी शिक्षा, इलाज नहीं रोकेंगे।

