अल्मोड़ा। अल्मोड़ा-भवाली मोटर मार्ग में बोलेरो और बाइक की भिड़ंत में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। हादसा इतना जोरदार था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने आरोपी बोलेरो चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को राष्ट्रीय राजमार्ग अल्मोड़ा-भवाली में गरमपानी से कुछ किलोमीटर आगे पाडली के समीप हल्द्वानी की तरफ जा रही मैक्स वाहन संख्या- यूके 05 टीए- 3939 और अल्मोड़ा की तरफ आ रही बाइक संख्या यूपी 84 वी-1633 में जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर मौत हो गई। मृतकों की शिनाख्त 39 वर्षीय सलीम अहमद पुत्र मुमताज अहमद, निवासी बहेड़ी जिला बरेली उत्तर प्रदेश तथा 33 वर्षीय ओमकार सिंह पुत्र भोपाल सिंह निवासी बालाजी सर्विस सेंटर लालकुंआ के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने मुनस्यारी से आई टैक्सी बोलेरो के चालक देवेंद्र सिंह को हिरासत में ले लिया है ।