धारचूला। बिजली के पोल में उतरे करेंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई।
धारचूला निवासी विवेक गुंज्याल पुत्र अशोक कुमार घटधार से खोतिला जाने वाले मार्ग में स्थित एक बिजली के पोल पर उतरे करंट की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। कुछ दिन पूर्व इसी पोल से चिपककर दो बकरियों की भी मौत हुई थी। हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे कोतवाल केएस रावत ने शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजा। बिजली विभाग के जेई आशुतोष ने भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल पर पोल का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मुआवजे की कार्रवाई की जाएगी। युवक की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए व्यापार मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र थापा ने बिजली विभाग से नगर के क्षतिग्रस्त बिजली के पोलों को हटाने की मांग की है। मृतक की दो मासूम बेटियां हैं। इस हादसे के बाद मृतक की पत्नी गहरे सदमे में है।