पिथौरागढ़। पुलिस, एसओजी और वन विभाग ने भालू की पित्ती के साथ एक महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दो अन्य वांछित हैं।
थानाध्यक्ष मुनस्यारी मुनव्वर हुसैन के नेतृत्व में मुनस्यारी पुलिस टीम/वन प्रभाग/एसओजी ने चेकिंग के दौरान आईटीबीपी बैंड मुनस्यारी में स्कूटी को रोका। जौलजीबी निवासी भवानी देवी उर्फ गीता देवी और मुनस्यारी निवासी राजेंद्र प्रकाश के पास से 0.506 किलोग्राम भालू की पित्ती बरामद हुई।
उनके खिलाफ मुनस्यारी रेंज कार्यालय में वन अपराध अन्तर्गत धारा 2/9/39/49b/50/51/57 वन्य जीव जंतु अधिनियम 1972 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। इस मामले में चंदू उर्फ चन्द्र कुमार और कृष्णा को वांछित किया गया है।
भालू की पित्ती पकड़ने वालों में एसओ मुनव्वर हुसैन, एसओजी प्रभारी हरीश सिंह, वन विभाग के रेंजर लवराज सिंह पांगती शामिल थे।