देहरादून। यूट्यूबर बॉबी कटारिया पर पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया है। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने आदेश जारी कर दिए हैं। पुलिस बॉबी के ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही है। बताया जा रहा है कि पुलिस जल्द ही उसके कुर्की वारंट हासिल करने की प्रक्रिया भी शुरू करेगी। यूट्यूबर बॉबी कटारिया के खिलाफ 21 अगस्त को गैर जमानती वारंट जारी हुआ था। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए गुरुग्राम और अन्य जगहों पर टीम भेजी थी, लेकिन वह अंडरग्राउंड हो गया है। इससे पहले उसने सरेंडर की अर्जी भी कोर्ट में लगाई थी। मगर, वह कोर्ट भी नहीं पहुंचा। बृहस्पतिवार को डीजीपी अशोक कुमार ने जिला पुलिस को कटारिया पर इनाम घोषित करने के निर्देश दिए थे।