धारचूला(पिथौरागढ़)। धारचूला मुख्यालय में पिछले 14 दिनों से संचार सेवा की मांग को लेकर क्रमिक अनशन कर रहे पांगला के ग्रामीणों का क्रमिक अनशन मंगलवार को भी जारी रहा। संघर्ष समिति ग्राम पंचायत पांगला के बैनर तले पूर्व प्रधान देवकी बिष्ट और जनक सिंह बिष्ट के नेतृत्व में ग्रामीणों का तहसील कार्यालय में प्रदर्शन किया।
पूर्व प्रधान जनक सिंह बिष्ट ने बताया कि स्थानीय प्रशासन द्वारा कोई सन्तोजनक आश्वासन नही मिलने पर अब दो सितंबर को जिले में जाकर धरना प्रदर्शन का निर्णय लिया गया है।

प्रदर्शन का समर्थन करने आये बलुवाकोट महाविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष सागर सिंह बिष्ट ने कहा कि संचार सेवा की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे पांगला ग्रामीणों की जायज मांग को शासन प्रशासन द्वारा कोई भी उचित कार्यवाही न होना काफी चिंताजनक है।
इस दौरान देवकी बिष्ट,जनक बिष्ट, वीर सिंह, कल्याण सिंह,केशर सिंह, प्रकाश सिंह, शंकर सिंह संग्राम सिंह धनी राम,प्रेम सिंह,मयंक पुरोहित और प्रयाग दत्त आदि मौजूद रहे।