धारचूला(पिथौरागढ़)। धारचूला पहुंची प्रारंभिक शिक्षा निदेशक वंदना गर्ब्याल ने क्षेत्र में विद्यालयों का निरीक्षण किया। दानवीरा जसुली शौकयानी दताल राजकीय बालिका इंटर कॉलेज धारचूला की पूर्व छात्रा रही निदेशक ने इस विद्यालय के निरीक्षण करने को अपना सौभाग्य बताया। बैठक से पूर्व निदेशक ने सुबह के समय जीजीआईसी और आदर्श विद्यालय कुटी का निरीक्षण किया। इस दौरान छात्रों और शिक्षकों से सवांद भी किया। दोपहर में जीजीआईसी के सभागार में सभी राजकीय विद्यालयों के प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक तथा समन्वयक अध्यापकों के संग बैठक की। निर्देशक और अन्य अधिकारियों ने दीप प्रज्वलित करने के बाद बैठक शुरू हुई। जीजीआईसी की छात्रों ने निर्देशक और अन्य अधिकारियों का स्वागत गीत और बैज लगाकर स्वागत किया। वही उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष गिरधर रौतेला संरक्षक राम सिंह ह्यांकी,महामंत्री हीरा सिंह बम, कोषाध्यक्ष आभा फकलियाल, उपाध्यक्ष हिरन्दा कुटियाल, शंकर भट्ट, मनोज नगन्याल सयुंक्तमंत्री हीरा बिष्ट,कमला जोशी,रंजनी नपलच्याल, बिनय पांडे दीपक जोशी, आदि पदाधिकारियों द्वारा शॉल तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर अतिथियों का अभिनंदन किया गया। ब्लॉक अध्यक्ष गिरधर सिंह रौतेला द्वारा अपनी 5 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन देते हुए शीघ्र कार्यवाही की मांग की। ज्ञापन में जिसमें आगामी शिक्षकों की नियुक्ति,विकासखंड के समस्त विद्यालयों को पुनः कोटि करण द्वारा दुर्गम श्रेणी में रखे जाने भविष्य में होने वाले पदोन्नति में दुर्गम विकासखंड के विद्यालयों को *प्राथमिकता देने,व्यवस्था के चलते अपने मूल विद्यालय से अन्यत्र कार्य करने वाले शिक्षकों को मूल विद्यालय में वापस भेजने तथा समन्वयक की नियुक्ति पर अनुभव के आधार पर प्राथमिकता देने की मांग की गयी।* बैठक में निदेशक वंदना गर्ब्याल ने राजकीय विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान किए जाने के संबंध में भावनात्मक व संवेदना पूर्ण सुझाव वह निर्देश दिए उपस्थित लोगों को मिशन कोशिश प्रतिभा दिवस आनंदम पाठ्यचर्या सपोर्ट से छात्रवृत्ति परीक्षाओं विद्यालय आपदा प्रबंधन स्काउट गाइड एनसीसी मिड डे मील आयरन फोलिक एसिड अतिरिक्त पोषाहार दुग्ध वितरण आदि के संबंध में शिक्षकों को अपनी जिम्मेदारियों का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करने के संबंध में व्यापक जानकारी वह निर्देश दिए गए। विद्यालयों में निरीक्षण के दौरान उन्होंने छात्रों को शिक्षा के प्रति गंभीर रहते हुए अपने जीवन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए भी आवान किया विद्यालयों में घटती छात्र संख्या पर भी उन्होंने चिंता व्यक्त की।बैठक में बीआरसी समंवयक शंकर भट्ट ने सभी विद्यालयो की समस्याओं के बारे में निर्देशक को बताया। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य महेश जोशी ने किया। इस दौरान उप शिक्षा निदेशक नरवीर सिंह बिष्ट, प्रारंभिक जिला शिक्षा अधिकारी दिनेश चंद्र सती, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी संतोष भट्ट, खंड शिक्षा अधिकारी एमआर लोहिया, उपखंड आशाराम चौधरी समन्वयक जगदीश प्रसाद, किशन नबियाल, शारदा देवी, रंजनी नपलच्याल, आरती बिष्ट, शकुंतला, कलावती गर्ब्याल,शांता गुंज्याल, विपिन थलाल, धर्मराज भट्ट सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।