पिथौरागढ़। छड़नदेव सहकारी समिति पिथौरागढ़ में इफको की ओर से एक किसान सभा का आयोजन किया गया। इसमें इफको के मुख्य क्षेत्र प्रबंधक राजीव शर्मा ने क्षेत्रीय किसानों को नैनो तरल यूरिया तथा अन्य उत्पाद सागरिका, एनपीके एवं कंसोटिया और बायो डी कंपोजर आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी।उन्होंने बताया कि नैनो तरल यूरिया दुनिया में सर्वप्रथम इफको ने नैनो टेक्नोलॉजी पर बनाया है। 500मिली की बोतल में उपलब्ध इस तरल की क्षमता 45 किलो के बोरे के बराबर है। उन्होंने बताया कि नैनो यूरिया पौधों में सूक्ष्म रूप से नाइट्रोजन की पूर्ति करता है। इसका छिड़काव चार मिली प्रति लीटर की दर से पानी में मिलाकर दो बार फसल पर किया जाता है। उन्होंने बताया कि पहाड़ी क्षेत्रों में यह लाने ले जाने में बहुत ही आसान है और मिट्टी की गुणवत्ता में भी सुधार करता है। ग्राम प्रधान ललित मोहन पंत की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में सुंदर सिंह बिष्ट ने भी किसानों को संबोधित किया। इस अवसर पर 45 किसानों को एनपीके कंसोटिया और सागरिका तरल का निशुल्क वितरण किया गया।