पिथौरागढ़। उत्तराखंड अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समिति के प्रांतीय नेतृत्व द्वारा दिये गए निर्देशों के क्रम में आज विकास भवन में गेट मीटिंग का आयोजन किया गया। इस बीच राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई। कहा कि अगर मांगो का शीघ्र समाधान नहीं होने पर आंदोलन को तेज किया जाएगा।
विकास भवन में मिनिस्ट्रीयल फेडरेशन के जिलाध्यक्ष मोहन लाल वर्मा के नेतृत्व में हुई गेट मीटिंग में वक्ताओं ने कहा कि
डाउन वेतनमान,एसीपी,वेतन विसंगति ,पुरानी पेंशन,गोल्डन कार्ड तथा अन्य मांगों के लिए चरणबद्ध आंदोलन चलाया जा रहा है। जिसके क्रम में आज दिनांक 2 सितंबर, 2022 को विकास भवन में गेट मीटिंग का आयोजन किया जा रहा है। कहा कि जिले के सभी विभागों में 15 सितंबर तक गेट मीटिंग का आयोजन किया जाएगा, उसके बाद 20 सितंबर को धरना दिया जाएगा। उसके बाद 27 सितंबर को जिला मुख्यालय में चेतना रैली निकाली जाएगी। कार्यक्रम का संचालन संयोजक सचिव प्रदीप भट्ट एवं बिजेंद्र लुंठी ने किया। सभा को मुख्य संयोजक कैलाश पंत, पीसी पाटनी, डी एस रायपा, इंजीनियरिंग आकाश झिझानिया, इंजीनियरिंग प्रकाश जोशी, वंदना भट्ट ने संबोधित किया।