पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ से चोरी हुई मोटर साइकिल के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। चोरी की मोटर साइकिल भी बरामद हो गई है। पहली सितंबर को प्रकाश चन्द्र वर्मा निवासी नियर डिग्री कॉलेज पिथौरागढ़ ने कोतवाली पिथौरागढ़ में तहतीर दी कि वह प्रातः अपनी बाईक बजाज डिस्कवर को केमू स्टेशन के पास रंगोली स्वीट्स के सामने खड़ी करके अपनी ड्यूटी पर गये थे दिन में करीब 2:15 बजे वापस लौटने पर उनकी बाईक गायब थी । तहरीर के आधार पर कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा 379 भादवि में अभियोग पंजीकृत किया गया । पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में चोरी का खुलासा करने के लिए एसआई मनोज कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी करते हुए आरोपी मनोज सिंह राजपूत निवासी दुगरा लोहाघाट, जिला चम्पावत को चम्पावत से चोरी हुए बाईक सहित गिरफ्तार किया गया। उक्त अभियोग में धारा 411 भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी । पूछताछ में पता चला कि अभियुक्त चोरी की बाईक लेकर भाग रहा था चम्पावत में उसका एक्सीडेन्ट हो गया जिस कारण वह उपचार हेतु अस्पताल गया था। उपचार के उपरान्त चिकित्सक की सलाह से नियमानुसार पुलिस टीम द्वारा उसे हिरासत में लेकर पिथौरागढ़ लाया गया तथा न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।उप निरीक्षक मनोज कुमार कांस्टेबल कुशल सिंह, राजपुरी, नन्दन सिंह शामिल थे।