पिथौरागढ़। उत्तराखंड अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समिति के प्रांतीय नेतृत्व द्वारा दिये गए निर्देशों के क्रम में आज उद्यान विभाग में गेट मीटिंग का आयोजन किया गया। कार्मिकों ने राज्य सरकार के कार्मिकों के लिए गोल्डन कार्ड की सुविधा धरातल पर लागू नहीं होने पर गहरा रोष व्यक्त किया। इस बीच राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई। कार्मिकों ने एक स्वर में पुरानी पेंशन बहाली की मांग की। कहा कि अगर मांगो का शीघ्र समाधान नहीं होने पर आंदोलन को तेज किया जाएगा। उद्यान विभाग में मुख्य संयोजक कैलाश पंत के नेतृत्व में हुई गेट मीटिंग में वक्ताओं ने कहा कि डाउन वेतनमान,एसीपी,वेतन विसंगति ,पुरानी पेंशन,गोल्डन कार्ड तथा अन्य मांगों के लिए चरणबद्ध आंदोलन चलाया जा रहा है। जिसके क्रम में आज दिनांक 3 सितंबर, 2022 को उद्यान विभाग में गेट मीटिंग का आयोजन किया जा रहा है। कहा कि जिले के सभी विभागों में 15 सितंबर तक गेट मीटिंग का आयोजन किया जाएगा। जिसके क्रम में सोमवार को सीएमओ कार्यालय में गेट मीटिंग का आयोजन किया जाएगा। उसके बाद 20 सितंबर को धरना दिया जाएगा। उसके बाद 27 सितंबर को जिला मुख्यालय में चेतना रैली निकाली जाएगी। कार्यक्रम का संचालन संयोजक सचिव प्रदीप भट्ट एवं बिजेंद्र लुंठी ने किया। इस मौके पर पीसी पाटनी, डी एस रायपा, राजू राणा, नवीन उप्रेती, रोहित उप्रेती, भावना धामी, एस सी पंत, कवीन्द्र चौहान, विक्रम नेगी, एस डी भट्ट, मनोज कुमार, पुष्पा तिवारी, देवराज कन्याल, सुनील लोहिया, रश्मि उप्रेती, प्रेमा पोखरिया, मुकेश उपाध्याय शामिल रहे।

