पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ के प्राथमिक विद्यालय बड़ौली में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। चोरी में गिरफ्तार एक युवक पौंण जबकि दूसरा तल्लीसार का रहने वाला है।

‌बड़ौली स्कूल में अज्ञात चोरों ने ताले तोड़कर सिलेंडर सहित मध्याह्न भोजन योजना का सामान और बर्तन चोरी कर‌ लिए थे। चोरी के मामले में 22 अगस्त को प्रधानाध्यापक ने कोतवाली पिथौरागढ़ में तहरीर दी थी। तहरीर में बताया गया कि राप्रावि बडौली में कुछ अज्ञात लोगों ने ताला तोड़कर सामान चोरी कर लिया है। पुलिस ने मामले में टीक गठित कर जांच शुरु की। पुलिस ने धारा 380/411 भादवि के तहत मुकदमा पंजीकृत कर पहले पौंण निवासी सुनील कुमार को चोरी के कुछ सामान के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने एक और युवक के चोरी में शामिल होने की बात बताई। इसके बाद पुलिस ने घाट चौकी प्रभारी एसआई सुरेश कंबोज के नेतृत्व में तीन सितंबर को मनोज कुमार निवासी तल्लीसार को गिरफ्तार किया। उसके पास से चोरी का बाकी सामान भी बरामद कर लिया है। उसे न्यायालय में पेश किया गया जहां से न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में कांस्टेबल नंदन स‌िंह, भूपेंद्र टोलिया शामिल रहे।