पिथौरागढ़। शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने लिए शिक्षाविद् एवं पूर्व प्रधानाचार्य डॉ.अशोक कुमार पंत को विभिन्न संगठनों ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। रविवार को डॉ.अशोक पंत के आवास में आयोजित सम्मान समारोह में वक्ताओं ने कहा कि डॉ.पंत के प्रयासों से सरस्वती देव सिंह इंटर कालेज की छात्र संख्या 150से बढ़कर 700 तक पहुंच गई थी। डॉ.पंत राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के समंवयक और केंद्र सरकार की विज्ञान प्रोद्योगिकी सलाहकार समिति के सदस्य भी रहे। वक्ताओं ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय कार्य प्रशंसनीय हैं। डॉ.अशोक पंत ने इस सम्मान के लिए सभी का आभार जताया। जुगल किशोर के संचालन में आयोजित सम्मान समारोह में डॉ.गुरुकुलानंद कच्चाहारी, बार संघ अध्यक्ष मोहन चंद्र भट्ट, व्यापार संघ अध्यक्ष तपन रावत, रोहित चौहान, रेखा जोशी, देवीचंद, योगेश भट्ट, देवाशीष पंत, कंचनलता पंत आदि शिक्षक उपस्थित थे।