बागेश्वर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दो दिवसीय जिला भ्रमण के दौरान कोट भ्रामरी मेले का शुभारंभ और कई योजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास किया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी जमकर आनंद उठाया। सीएम ने गरुड़ के बैजनाथ और बागेश्वर के बागनाथ मंदिर में पूजा अर्चना कर समृद्धि का आशीर्वाद लिया। बागेश्वर के चौक बाजार की प्रसिद्ध जलेबी का भी स्वाद लिया। इस दौरान सांसद अजय टम्टा, कपकोट के विधायक सुरेश गड़िया आदि कार्यकर्ता उनके साथ मौजूद रहे। हालाकि इस दौरान उन्होंने मीडिया से दूरी बनाए रखी और बातचीत नहीं की। मुख्यमंत्री की मीडिया से दूरी भी चर्चा का विषय रही।