पिथौरागढ़। बेरीनाग में तहसील प्रशासन और पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर 1000 लीटर लहन बरामद किया। बरामद लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। इधर पिथौरागढ़ के बांस क्षेत्र में 11 लीटर कच्ची शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया और मौके से 100 लीटर लहन नष्ट किया गया।पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़ महेश चन्द्र जोशी एवं क्षेत्राधिकारी धारचूला विनोद कुमार थापा के पर्यवेक्षण में पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा जनपद में नशे की प्रवृत्ति पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाने व अवैध मादक पदार्थो की बिक्री/तस्करी करने वालों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए कड़ी कार्यवाही की जा रही है। बुधवार को तहसीलदार बेरीनाग दिनेश कुटोला, थानाध्यक्ष बेरीनाग हेम चन्द्र तिवारी एवं राजस्व एसआई मोहित रमोला के नेतृत्व में थाना बेरीनाग पुलिस तथा राजस्व टीम द्वारा राजस्व क्षेत्र नागिला गांव में कच्ची शराब बनाये जाने की सूचना पर संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए नागिला गाँव बेरीनाग के जंगल से बरामद 1000 लीटर लहन शराब बनाने में प्रयुक्त सामग्री नष्ट किया गया।इधर पिथौरागढ़ में एसओजी पिथौरागढ़ ने 11 लीटर कच्ची शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लगभग 100 लीटर लहन नष्ट किया।एसओजी प्रभारी एसआई हरीश सिंह के नेतृत्व में टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर चैकिंग/छापेमारी के दौरान कासिन कटिया गाँव से प्रदीप सिंह बिष्ट को 11 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया तथा मौके पर बरामद लगभग 100 लीटर लहन (शराब बनाने में प्रयुक्त सामग्री) को भी नष्ट किया गया। उसके विरूद्ध कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।