पिथौरागढ़। पॉलीथिन के प्रयोग पर रोक लगाने के लिए रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा पिथौरागढ़ शहर के 12 हजार परिवारों को कपड़े के थैले वितरित किए जाएंगे। मंगलवार और बुधवार को डीएम डॉ.आशीष चौहान ने स्वयं बाजार में घूमकर लोगों को निःशुल्क कपड़े के बैग बांटे। इस दौरान एक मॉल और कुछ दुकानों का 27 हजार छह सौ रुपये का चालान किया गया।
पिथौरागढ़ शहर को पालीथिन मुक्त बनाने के लिए सिंगल यूज प्लास्टिक की बिक्री और उपयोग पर सख्ती से अंकुश लगाया गया है। इसके बावजूद कई दुकानों और मॉल में इसका उपयोग किया जा रहा है। बुधवार को डीएम ने छापेमारी कर एक मॉल का 20 हजार रुपये का चालान किया। मॉल में पालीनेट बैग्स पाए गए थे। इसके अलावा अन्य व्यापारियों का 7600 रुपये का चालान काटा गया। इस दौरान तहसीलदार पंकज चंदोला मौजूद रहे। जिला प्रशासन नगर के 12 हजार परिवारों को एक-एक थैला उपलब्ध कराएगा। पालिथिन की पन्नियों में सामान ले जाने पर लोगों का चालान किया जाएगा।